राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दिल्ली की राउस आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग में पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई है। घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई। प्रदेश में भी कोचिंग संस्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू होगा। 

3 मौतों के बाद जागी MCD, बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए- Delhi IAS Coaching Incident

प्रदेश भर में बिल्डिंगों के बेसमेंट में क्या-क्या संचालन हो रहा है, इसके साथ ही बेसमेंट में जल निकासी के साथ अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच होगी। सरकार ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते है। 

क्या है दिल्ली की घटना 

बता दें कि शुक्रवार शाम सात बजे दिल्ली में नामी-गिरामी IAS कोचिंग सेंटर राव इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी। घटना के 16 घंटे ने दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन मोड में आ गया है। MCD ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m