मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में छत से गिरकर व्यक्ति की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। परिजनों की शंका पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें मौत का खुलासा हुआ।

दरअसल, बुरहानपुर की पॉश इंदिरा कॉलोनी में बीते सप्ताह एक व्यक्ति की छत से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी। मृतक घर पर अकेला था, जबकि उसकी पत्नी और मां, जो कि एक निजी अस्पताल में कर्मचारी हैं, उस समय मौजूद नहीं थीं। घटना के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजनों ने मौत को हादसा या आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए हत्या की आशंका जताई थी।

बड़ी खबरः MP के सभी NGO की होगी जांच, वृद्धाश्रम और नशामुक्ति केंद्रों की ‘दुकानें’ होंगी बंद, सामाजिक न्याय विभाग ने दिए आदेश

परिजनों की शंका पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में घटना की रात मृतक एक ऑटो रिक्शा से घर आता हुआ दिखाई दिया। ऑटो रिक्शा चालक भी उसका पुराना मित्र था और वह भी मृतक के साथ घर गया था। घटना के बाद रिक्शा चालक फरार हो गया।

Shahdol Crime: होटल में जुआ खेल रहे 19 रसूखदार गिरफ्तार, 2 लाख से अधिक नकदी, 21 मोबाइल और अन्य सामग्री जब्त

पुलिस ने अपने खबरियों की मदद से ऑटो रिक्शा चालक की पहचान साजिद खान के रूप में की और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि मृतक उसका मित्र था और मामूली विवाद के चलते उसने यह घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m