31 जुलाई तक फाइल कर दें ITR, जानिए क्या है New tax regime

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए 4 दिन बचे हैं.

ITR दाखिल करने के लिए 2 टैक्स सिस्टम विकल्प हैं

 अगर आप पहला या पुराना टैक्स सिस्टम चुनते हैं तो आपकी 2.5 लाख रुपये तक की आय ही टैक्स फ्री होगी.

अगर आप नया टैक्स सिस्टम चुनते हैं तो आपको 3 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं देना होगा.

वहीं, 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये की आय पर 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा.

किसी की सालाना आय 7 लाख रुपये है, नई टैक्स व्यवस्था में 3 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है.

 ऐसे में बचे हुए 4 लाख रुपये में से 3 लाख रुपये पर 5% की दर से 15,000 रुपये टैक्स के तौर पर चुकाने होंगे.

ITR Filing Update Details: 31 जुलाई तक फाइल कर दें इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए क्या है New tax regime ?