मुकेश सेन, टीकमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के विपरीत, टीकमगढ़ के संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां के अनेक कार्यालयों के शौचालय गंदगी से पटे पड़े हैं। कार्यालयों के गलियारों में जगह-जगह पान, गुटखा, तंबाकू की पीक और बीड़ी-सिगरेट के ठूंठ बिखरे हुए हैं। यह सब अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन वे प्रतिदिन इसे देख कर भी अनदेखा कर निकल जाते हैं।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 45 हजार घूस की पहली किस्त 5 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

इसी बीच लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन के कुछ दफ्तरों और गलियारों में फैली गंदगी को अपने कैमरे में कैद किया है। जहां सबसे ज्यादा गंदगी का अंबार जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर नजर आया।

लापरवाही की हदें पार: उफनती नदी में कूदे नशे में धुत दो युवक, Video वायरल 

मामले की लेकर टीम ने एसडीएम संजय दुबे से बात की, तो उन्होंने बताया कि अपने कार्यालय के शौचालय और उसके बाहर की सफाई का जिम्मा उसी विभाग का होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब जब इस मुद्दे को उजागर किया गया है, तो इसे टीएल की बैठक में रखा जाएगा। भवन में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m