कर्ण मिश्रा, ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर आदिवासी दलित महिलाओं के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा कि बिजली समस्या को लेकर कुछ आदिवासी महिलाएं विधायक के घर पहुंची हुई थी। इस दौरान उनके द्वारा मारपीट की गई। मामले में पीड़ित महिलाओं ने SP ऑफिस में शिकायत की है,जिस पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत करना पड़ा भारी, इंदौर कांग्रेस जिला और शहर अध्यक्ष निलंबित

दरअसल पीड़ित महिलाएं महाराजपूरा क्षेत्र के मउ पहाड़ी इलाके की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि जब वे बिजली की गुहार लेकर कांग्रेस विधायक के निवास पर पहुंचे तो उन्होंने उनकी समस्या नहीं सुनी, बल्कि उल्टा उनके साथ मारपीट करते हुए दरवाजे से वापस लौटा दिया। मारपीट का शिकार हुई आदिवासी महिलाओं ने विधायक पर गंदी-गंदी गाली देने के साथ ही बाल पकड़कर घसीटने का भी आरोप लगाया है। SP ऑफिस में शिकायत के बाद इन महिलाओं ने न्याय के लिए प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है,आदिवासी महिलाओं ने कहा कि उनकी लात घूंसों से पिटाई की गई है। एक महिला ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बाल पकड़कर जमीन पर पटका गया। गंदी-गंदी गालियां तक दी। अब रोती बिलखती महिलाओं ने मुख्यमंत्री ने न्याय की गुहार लगाई है।

“PCC चीफ जीतू पटवारी का खेला”: बीजेपी ने X पर लिखा- अजब-गजब कांग्रेस में निलंबन अवधि समाप्त होने के बाद आया नोटिस

वही इस गंभीर आरोप पर ASP शियाज के एम का कहना है कि पीड़ित महिलाओं से बात कर उनकी परेशानियों को सुना है,जांच के बाद जो भी नियमानुसार कार्रवाई बनेगी,वह की जाएगी।

गौरतलब है कि मऊ पहाड़ी इलाके में रहने वाले यह लोग बिजली की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं वह बिजली चोरी कर घर को रोशन करते हैं तो बिजली विभाग उन पर कार्रवाई करता है ऐसे में स्थाई बिजली कनेक्शन को लेकर वह कोंग्रेस विधायक के घर पहुंचे थे लेकिन जिस तरह का गंभीर आरोप विधायक पर लगा है ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m