टिहरी। SDRF टीम को बड़ी सफलता मिली है। गंगोत्री से लौटते समय बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भटके 21 कांवड़ियों को SDRF ने रेस्क्यू कर लिया है। बूढ़ाकेदार के झाला स्थान पर कांवड़ियों का दल फंसा हुआ था। क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब होने के कारण टीम उस स्थान तक पैदल पहुंची और सभी कांवड़ियों को उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई की शाम को गंगोत्री से लौटते वक्त कांवड़ियों का दल बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भटक गया था। जिसके बाद कंट्रोल रूम जनपद टिहरी ने इसकी सूचना दी गई। इसके बाद आनन-फानन में तत्काल यह जानकारी एसडीआरएफ पुलिस के साथ साझा किया। कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रेस्क्यू टीम मौके लिए रवाना हुई।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-देहरादून हाईवे बंद: 2 अगस्त तक नहीं गुजरेगी एक भी गाड़ी, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने सभी 21 कावड़ियों को भारी बारिश के बीच दुर्गम पहाड़ी मार्ग और उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाला। सभी कांवड़ियों को बूढ़ाकेदार बस स्टैंड पर पहुंचाया गया, जहां उनके लिए खाने और रहने की व्यवस्था की गई है।
इसे भी पढ़ें: CM पुष्कर सिंह धामी ने सुनी PM मोदी की ‘मन की बात’, लोगों से की ये अपील…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक