प्रयागराज. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने गाजीपुर की ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा को रद कर दिया है. सजा रद होने से अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता बरकरार रहेगी.

हाईकोर्ट के आज के फैसले से उनकी संसद की सदस्यता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने मामले में यह फैसला सुनाया है. इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 4 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था.

गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को पिछले साल 29 अप्रैल को 4 साल की सजा सुनाई गई थी. 4 साल की सजा होने की वजह से अफजाल अंसारी को जेल जाना पड़ा था और उनकी संसद की सदस्यता निरस्त हो गई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने की वजह से अफजाल की सदस्यता बहाल हो गई थी.

2005 में बीजेपी विधायक की हत्या का आरोप

29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों के निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप अफजाल अंसारी और उनके भाई माफिया मुख्तार अंसारी पर लगा था. कृष्णानंद राय हत्याकांड में अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी सीबीआई कोर्ट से बरी हो चुके हैं, लेकिन कृष्णानंद राय हत्याकांड अफजाल अंसारी का पीछा नहीं छोड़ा. कृष्णानंद राय हत्याकांड के मामले में ही 120बी के तहत अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ.

2023 में अफजाल को MP-MLA कोर्ट ने सुनाई थी 4 साल की सजा

गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में सुनवाई करते हुए 29 अप्रैल 2023 को सजा सुनाई थी. अफजाल अंसारी को 4 वर्ष की सजा और मुख्तार अंसारी को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक 29 मार्च 2024 को किया गया.

अफजाल अंसारी का सियासी सफर

बता दें कि अफजाल अंसारी तीन बार सांसद और पांच बार विधायक रहे हैं. पहली बार 2004 में सपा के टिकट पर गाजीपुर से सांसद चुने गए. कृष्णानंद राय की हत्या के बाद अफजाल अंसारी को जेल जाना पड़ा. इसके बाद अफजाल अंसारी ने 2009 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा,लेकिन हार मिली. 2014 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी बलिया सीट से कौमी एकता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पड़ा. 2019 में सपा और बसपा के बीच हुए गठबंधन में बसपा ने अफजाल अंसारी को एक बार फिर गाजीपुर से चुनाव मैदान में उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की. 2019 में भी बसपा के टिकट पर यहां से चुनाव जीते, जबकि 2024 में सपा के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m