हरिद्वार। इन दिनों लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं। दूर-दूर से कांवड़ लेकर लोग भोलेबाबा को जल चढ़ाने जा रहे हैं। हर साल इस पवित्र महीन में कुछ-न-कुछ अनोखा देखने को मिलता है। इस बार भी कांवड़ यात्रा में कुछ अलग देखने मिला है। यूपी के बागपत से पहुंचे कांवड़ियों का दल हरिद्वार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांवड़ लेकर रवाना हुआ।
इसे भी पढ़ें: मौत का रोंगटे खड़े करने देना वाला Video: युवती ने नदी में कूदकर दी जान, चिल्लाते रहे लोग
कांवड़ियों के दल में दो भाइयों में से एक ने प्रधानमंत्री की प्रतिमा को कंधे पर बैठाया, जबकि दूसरा भाई भगवान शंकर की प्रतिमा के साथ जल लेकर रवाना हुआ। वैसे तो भोले बाबा की मूर्ति को कंधे पर बिठाए हर साल कुछ कांवड़िए दिख जाते हैं, लेकिन इस बार का नजारा अलग है। संभवत: यह पहली बार है, जब कोई कांवड़िया कांधे पर पीएम मोदी की मूर्ति बिठाए दिखाई दिया।
इसे भी पढ़ें: देवभूमि में बनेगी देश की पहली टनल पार्किंग: सरकार ने पार्किंग की DPR तैयार करने की जिम्मेदारी NHIDCL को साैंपी
आखिर क्या है कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थयात्रा है, जो मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाई जाती है। भगवान शिव के भक्त, जिन्हें “कांवड़िए” के नाम से जाना जाता है, गंगा, यमुना और सरस्वती जैसी पवित्र नदियों से जल इकट्ठा करने के लिए पैदल चलते हैं। यह जल फिर शिव मंदिरों में चढ़ाया जाता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक