यत्नेश सेन, देपालपुर। Depalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के देपालपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां कांवड़ियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना देपालपुर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल आज सावन महीने का दूसरा सोमवार था। इस वजह से बचे और महिलाएं पिकअप में सवार होकर जलोदिया पार चम्बल नदी से जल भर कर 24 अवतार मन्दिर पहुंचे थे। सभी जल चढ़ाकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। इस हादसे में 3 बच्चे और 3 महिलाएं घायल हो गई हैं। वहीं उनके अन्य परिजन भी थे जो सही सलामत हैं।
जिस वक्त यह घटना घटी, इस दौरान कुछ राहगीर वहां से गुजर रहे थे जो यह हादसा देख सभी सहम गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। 2 घायलों का सरकारी अस्पताल और 4 का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक