रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के सबसे बड़े और मशहूर परिवार ‘कपूर फैमिली’ से ताल्लुक रखते हैं और ऋषि कपूर-नीतू कपूर के बेटे हैं. हालांकि, इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवार से आने के बावजूद उन्हें दर्शकों का दिल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.

पिता ऋषि कपूर के निधन पर रणबीर नहीं रोए

हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर बात करते हुए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात किया है. उन्होंने पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhat) के साथ अपने खुशहाल जीवन के रहस्यों के बारे में भी बात की और जिस रात उनके पिता ऋषि कपूर ने इस दुनिया को छोड़ा, उसके बारे में भी बताया है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने याद किया कि कैसे वे सालों के ‘दूरी’ रिश्ते के बाद करीब आए थे.

इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने यह भी खुलासा किया कि जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी तो वह बिल्कुल भी नहीं रोए थे. रणबीर ने खुद इसके पीछे की वजह भी बताई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कहते हैं- ‘मैंने बहुत जल्द रोना बंद कर दिया. यहां तक ​​कि जब पिताजी की मृत्यु हुई तब भी मैं नहीं रोया. जब मैं अस्पताल में था, तो डॉक्टरों ने मुझसे कहा कि यह उनकी आखिरी रात हो सकती है, वह हमेशा के लिए चले जायेंगे. मुझे याद है, यह जानने के बाद मैं कमरे में गया और मुझे घबराहट का दौरा पड़ा. मुझे नहीं पता था कि इस दर्द को कैसे व्यक्त करूं. वहाँ बहुत कुछ चल रहा था जिसे मैं संभाल नहीं पा रहा था. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जाने का शोक भी मना सकता हूं.’

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आगे कहते हैं- ‘जब उनका इलाज चल रहा था तो हमने न्यूयॉर्क में एक साल साथ बिताया. मैं वहां उसके साथ था, तभी एक दिन अचानक वह रोने लगा. वह मेरे विरुद्ध इतना कमज़ोर कभी नहीं पड़ा था. यह मेरे लिए बहुत अजीब था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि उन्हें कैसे संभालना है. क्या मुझे उन्हें समझाना चाहिए या गले लगाना चाहिए? मुझे सचमुच कुछ महसूस हुआ, हमारे बीच दूरी का एहसास. मुझे आज भी इस बात की ग्लानि होती है कि हम दोनों के बीच की दूरियां पाटने की हिम्मत मुझमें नहीं थी. मैं उन्हें गले लगा सकता हूं या उन्हें थोड़ा प्यार दे सकता हूं.’

अपनी बात को जारी रखते हुए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा- ‘हर इंसान का पालन-पोषण एक खास तरीके से होता है. जब आपसे कहा जाता है कि आप अब एक जिम्मेदार इंसान बन गए हैं तो आपके दिमाग में कई तरह की बातें चलने लगती हैं. आज मेरे पास एक माँ, बहन, पत्नी और एक बेटी है. पिता का भी निधन हो चुका है. अब इतनी सारी ज़िम्मेदारियों के साथ क्या मैं ख़ुद को कमज़ोर कर सकता हूँ? मैं इन सबके बारे में नहीं जानता, लेकिन मैंने कभी कमजोरी नहीं दिखाई.’