Paris Olympics Day 4 Schedule: पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम अब तक एक मेडल आया है. जो शूटर मनु भाकर ने दिलाया है. आज यानी खेल के चौथे दिन एक बार फिर उनसे मेडल की उम्मीद है. जानिए आज किन-किन खेलों में भारतीय एथलीट उतरने वाले हैं.

Paris Olympics Day 4 Schedule: इन दिनों पेरिस में ओलंपिक 2024 की धूम है. आज इन खेलों का चौथा दिन है. भारत के लिए आज कई एथलीट जलवा दिखाने मैदान में उतरने वाले हैं. आज मनु भाकर से एक बार फिर की मेडल होप रहेगी.  वे मंगलवार को सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी. आज कुल 5 खेलों में भारतीय एथलीट हिस्सा लेने वाले हैं.इनमें शूटिंग, हॉकी, आर्चरी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग शामिल है.

शूटर मनु भाकर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी. ये जोड़ी क्वालिफिकेशन में थोड़े अंतर से गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई थी. पिस्टल के अलावा, शॉटगन शूटर्स ट्रैप की मेंस और विमेंस कैटेगरी के क्वालिफिकेशन मुकाबले हिस्सा लेंगे.

बैडमिंटन में डबल कैटेगरी के ग्रुप स्टेज में दिखेगी भारतीय जोड़ियां

भारतीय जोड़ियां बैडमिंटन में मेंस और विमेंस कैटेगरी के ग्रुप स्टेज मैच खेलने उतरेंगी.  मेंस में जहां सात्विक-चिराग की जोड़ी इंडोनेशिया के अल्फियन फजर-मोहम्मद रैन आर्डिंटो से खेलेगी. यहा मुकाबला ग्रुप की टॉप पोजिशन हासिल करने के लिए होगा, क्योंकि दोनों जोड़ियां टॉप-8 में जगह बना चुकी हैं. वहीं विमेंस में अश्विनी पोनप्पा तनिषा क्रिस्टो के साथ ऑस्ट्रेलिया की सेट्याना-एंजिलो का सामना करेंगी.

ओलंपिक 2024 में 30 जुलाई को भारत का शेड्यूल

निशानेबाज़ी (shooting)

ट्रैप पुरुष क्वालीफिकेशन- पृथ्वीराज तोंडइमन, दोपहर 12:30 बजे
ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन- श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी, दोपहर 12:30 बजे
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच- भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया – 1 बजे से

हॉकी (Hockey)

पुरुष पूल बी मैच- भारत बनाम आयरलैंड,  शाम 4:45 बजे

तीरंदाजी (Archery)

महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड- अंकिता भकत (शाम 5:15 बजे) और भजन कौर (शाम 5:30 बजे)
पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड- धीरज बोम्मादेवरा (रात 10:45 बजे)

बैडमिंटन (Badminton)

पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया), शाम 5:30 बजे
महिला युगल (ग्रुप चरण)- अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया), शाम 6:20 बजे

मुक्केबाजी (Boxing)

पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16- अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया), शाम 7:15 बजे
महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32- जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस), रात 9:25 बजे
महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16- प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया),  देर रात 1:20 बजे (31 जुलाई)