अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में समधी की हत्या और बहू पर जानलेवा हमला करने वाले कैदी राजेंद्र गुप्ता की मौत हो गई है। ब्यौहारी जेल में बंद राजेंद्र गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें गंभीर अवस्था में ब्यौहारी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई थी।

MP Weather: प्रदेश में जमकर बरस रहे बादल, सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बारिश, 53 जिलों में बारिश का कोटा पूरा

घटना 21 जुलाई को शहडोल के तिखवा गांव में घटित हुई। जहां संपत्ति विवाद पर समधी की हत्या करने पर जेल में बंद आरोपी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। राजेंद्र गुप्ता ने संपत्ति विवाद पर अपने समधी की तलवार से हमला कर हत्या कर दी थी। वहीं बीच-बचाव करने आई बहू पर भी उसने जानलेवा हमला किया था। फिलहाल बहू मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

तालाब में नहाने गए तीन बच्चे डूबे: दो का मिला शव, एक की तलाश जारी  

वहीं ब्यौहारी जेल में बंद राजेंद्र गुप्ता की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। आरोपी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m