कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आम लोग की बात तो छोड़ो, अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। जी हां शहर में एक के बाद एक ऐसे दो मामले आए हैं, जहां पर आरोपियों ने पुलिस वालों को शिकार बनाया है। कुछ दिन पहले बिलहरी स्थित एक रिटायर्ड एसपी से लाखों की ठगी का मामला भी सामने आया था। वहीं ताजा मामला अधारताल थाना क्षेत्र का है, जहां एक रिटायर्ड एएसपी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां पता पूछने के बहाने चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। दो बाइक सवार आरोपी पता पूछने के बहाने चेन लूट कर फरार हो गए। 

MP Weather: प्रदेश में जमकर बरस रहे बादल, सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बारिश, 53 जिलों में बारिश का कोटा पूरा

घटना आधारताल थाना अंतर्गत रामनगर इलाके की है, जहां पर दिनदहाड़े दो बाइक सवार आरोपी एक रिटायर्ड एएसपी से पता पूछने के बहाने गाड़ी स्लो करते हैं और फिर झपट्टा मारकर गले से चेन टूटकर फरार हो जाते हैं। रिटायर्ड एएसपी विनोद सिंह की शिकायत पर पुलिस ने लूटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पताशाजी शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों का हुलिया भी पहचान लिया है, जिनकी सर गर्मी से तलाश की जा रही है। 

Singrauli Borewell Accident Update: बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद भी नहीं बच पाई मासूम की जान, CM ने जताया दुख 

लूट के शिकार हुए रिटायर्ड एएसपी दो तोला वजन की सोने की चेन पहनकर खड़े थे। उसी वक्त बाइक सवार दोनों बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में घेराबंदी की, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक ने बताया कि 29 जुलाई को रामनगर अधारताल में लूट होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहां पीड़ित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विनोद सिंह उम्र 82 वर्ष निवासी रामनगर अधारताल ने बताया कि, वो 29 जुलाई को अपने बरामदे में घूम रहे थे तभी 2 बाइक सवारआरोपी आए और पता पूछने के बहाने उनके गले की सोने की चैन लूट ली। पीड़ित ने बताया की आरोपी पिछले 3-4 दिन से पेैदल घूमते भी दिखे थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m