इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां छैगांव माखन थाना क्षेत्र के बढ़िया तला गेसूर गांव में एक दो साल का मासूम खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना के तत्काल बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं: पता पूछने के बहाने रिटायर्ड ASP से चेन की लूट, CCTV आया सामने

मृतक बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चा घर में खेल रहा था, तभी खेलते-खेलते वह घर के बहार निकला गया। जिसके बाद बहार रखी पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिर गया। बच्चे के मां बाप तुरंत मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m