सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की ओर से रोजगार पर अपना वक्तव्य दिया। कहा कि- यह हमारी प्रतिबद्धता है कि 100 दिन का रोजगार नहीं मांगने पर भी देंगे। कई परिवार 50 दिन का तो कोई 60 दिन का रोजगार मांगते हैं, लेकिन जितने दिन का वो रोजगार मांगते हैं उतना रोजगार दिया जाता है। मैं अब कह रहा हूं, ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, जिनमें आवंटन को 3 गुना ज्यादा बढ़ाया है, इस बार भी 86 हजार करोड़ का आवेदन दिया गया है। जरूरत पड़ेगी और मांग होगी तो उस प्रावधान को और बढ़ाया जाएगा।
पश्चिम बंगाल का पैसा रोका गया
मंत्री शिवराज ने कहा कि- मैं बहुत विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं, ये योजना मजदूरों को रोजगार देने के लिए है। एक स्व. प्रधानमंत्री कहते थे, एक रुपया भेजता हूं 15 पैसा पहुंचता है, लेकिन मोदी ने कहा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। अगर इस योजना का कोई दुरुपयोग कर रहा है, अनियमितता कर रहा है, गाइड्लाइन के बाहर जाकर काम कर रहा है, फंड को डाइवर्ट कर रहा है, योजना का नाम बदल रहा है तो ऐसे मामले में हम जनता के पैसे तो खाने नहीं देंगे। उस पर कार्रवाई करेंगे। पश्चिम बंगाल ने कई अनियमितताएं की, कई डाईवर्ट किए गए, कई योजनाओं का नाम बदला गया है। एफआईआर हुई है और ये सरकारें अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है, इसलिए पैसा रोका गया है। ये पैसा फालतू कमाने के लिए नहीं है, ये मजदूरों के लिए है, ये पैसा खाने के लिए नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक