Paris Olympics 2024: Manu Bhaker  ने रचा इतिहास, बनी एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय

पेरिस ओलंपिक में चौथा दिन भारत के लिए खुशियां लेकर आया है. 

भारत की लाडली शूटर मनु भाकर ने ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 

उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. 

मनु और सरबजीत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कोरिया को 16-10 से मात दी और पूरे देश को खुश होने का मौका दे दिया.

भारतीय शूटर मनु भाकर अब देश की पहली ऐसी एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल अपने नाम किए हैं. 

मनु भाकर से पहले भारत के लिए 2 एथलीट्स ने 2-2 मेडल जीते थे. 

सबसे पहले यह कमाल सुशील कुमार ने किया था. उन्होंने 2008 और 2012 में कुश्ती में कुल 2 मेडल जीते थे. 

फिर शटलर पीवी सिंधु ने 2016 और 2020 में मेडल अपने नाम किए थे.

 अब मनु देश के लिए ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली एथलीट हैं.