शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेरोजगारों की बढ़ती संख्या और रोजगार (नौकरी) के कम अवसरों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने एक रिपोर्ट के हवाले से X पर लिखा कि- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के आंकड़ों के मुताबिक़ वर्ष 2023-24 में देश में सात लाख नौकरियां कम हुई है और मध्यप्रदेश में 29 हज़ार नौकरी कम हुई है। यह अत्यंत चिंताजनक मामला है। प्रदेश में पहले ही बेरोजगारों की बड़ी संख्या है, जो कभी पटवारी भर्ती घोटाले, तो कभी नर्सिंग घोटाले, तो कभी व्यापम घोटाले, तो कभी आरक्षक भर्ती घोटाले से परेशान हैं।

अब आंकड़े बता रहे हैं कि निजी क्षेत्र में भी नौकरी घटती जा रही है। सवाल यह है कि अगर सरकार न तो सार्वजनिक क्षेत्र में और न ही निजी क्षेत्र में नौकरी उपलब्ध करा रही है तो आखिर नौकरियों को लेकर उसकी नीति क्या है? यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ नौकरियां घट रही है, रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं और सरकारी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह संदिग्ध होती जा रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार सिर्फ इवेंटबाजी में व्यस्त है और कपोलकल्पित वादे करने में जुटी हुई है। प्रदेश का नौजवान इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा और कांग्रेस पार्टी हर कदम पर नौजवानों के साथ खड़ी है।

मोहन कैबिनेट के फैसलेः रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 और 450 रुपए में सिलेंडर देने पर लगी मुहर,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m