बिलासपुर. नये भारत के निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत एवं प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिलासपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंगरौल ने किया. कार्यक्रम में सीएल कश्यप ने युवाओं को संबोधित करते हुए ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इसके बाद डॉ. मनोज सिन्हा ने युवाओं को आपार ऊर्जा का केन्द्र बतलाते हुए नये भारत के निर्माण में युवाओं की महत्ती भूमिका निभाने की बात कही.
वहीं डॉ. जितेंद्र कुमार सिंगरौल ने बताया कि युवा सशक्तिकरण, ग्रामीण जीवन के स्थानीयता के जरूरतों को समझते हुए कृषि, जल संरक्षण विभिन्न क्षेत्रों में जो प्रेरणाप्रद कार्य किये जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाया. उन अनुभवों को रखा तथा युवाओं को एक संकल्प लेकर उसे सिद्ध करने के लिए प्रेरित किये.
द्वितीय सत्र में पं.सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजकुमार सचदेवा ने स्वच्छ भारत के अंतर्गत जल संरक्षण के ऊपर युवाओं का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि जलस्तर को बढ़ाने तथा जल को संरक्षित करने युवाओं इस दिशा में विभिन्न सफल कहानियां रखे. कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अर्चना झा, गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. सांत्वना पाण्डेय एवं नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के लेखापाल एमएल सोनी ने युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त भारत, स्वच्छ भारत, संप्रदाय एवं जातिवाद मुक्त भारत, भुखमरी मुक्त भारत के लिये युवाओं को तन-मन से समर्पित होकर कार्य करने के लिए संकल्प दिलाए.
इस कार्यक्रम का संयोजन नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष नितेश कमार साहू ने किया. कार्यक्रम का संचालन शिवम मिश्रा और हर्षिता ने किया.