लखनऊ. चिनहट क्षेत्र में आरएसएस की शाखा पर 27 जुलाई की शाम को पथराव की घटना सामने आई है, जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जानकारी के अनुसार, भगवा ध्वज लगाकर आयोजित की जा रही संघ की संध्या शाखा के दौरान, साकिब नामक एक व्यक्ति अपने 8 से 10 साथियों के साथ वहां पहुंच गया और ईंट-पत्थर से हमला किया.

साकिब और उसके दोस्तों ने शाखा स्थल पर पहुंचकर गाली-गलौज भी की, जिससे संघ की शाखा को तत्काल रोकना पड़ा. साकिब ने धमकी दी कि वह क्षेत्र में संघ की शाखा नहीं लगने देंगे. इसके चलते पुलिस को सूचना दी गई और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – UP में भाजपा में खींचतान पर बोले राकेश टिकैत- ये सब संघ का खेल है, दोनों डिप्टी CM पर होगी कार्रवाई

चिनहट पुलिस ने किया मामला दर्ज

चिनहट पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 352 और 232 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की विधिक कार्रवाई की जाएगी और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक