Pakistan Violence: पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) इलाका इस समय दंगे (riots) की आग में जल रहा है। पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में जमीन के टुकड़े के लिए हुए विवाद में शिया (Shia) और सुन्नी (Sunni) समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। विवाद में 49 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
इस विवाद की जड़ 30 एकड़ की जमीन है। इसके मालिकाना हक को लेकर कुर्रम जिले के बुशेहरा गांव में दो कबीलों के बीच विवाद है। न्यूज चैनल BBC के मुताबिक ये लड़ाई पिछले सप्ताह बुधवार को दो परिवारों के बीच शुरू हुई थी, जो जल्द ही दो कबीलों के बीच फैल गई। अब इसे लेकर पूरे जिले में तनाव है।
WhatsApp भारत में होगा बंद? राज्यसभा में मोदी सरकार के इस जवाब ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
स्थानीय पुलिस ने बताया कि पांच दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर 2 जनजातियों के बीच झड़प हुई थी। दंगा पीवर, टांगी, बालिशखेल, खार कलाय, मकबल, कुंज अलीजई, पारा चमकनी और करमन समेत कई इलाकों तक फैल गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ मोर्टार शेल और रॉकेट लॉन्चर समेत कई भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे। कुर्रम जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मीर हसन जान ने बताया कि 24 जुलाई को झड़प शुरू होने के बाद से अकेले उनके अस्पताल में 32 शव और 200 से अधिक घायल लाए गए हैं, जिनमें से 32 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।
2 परिवारों के बीच शुरू हुई लड़ाई, पूरे जिले में फैली
कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर जावेदुल्लाह मेशूद ने लोकल मीडिया से कहा कि दो समुदायों के बीच ये लड़ाई 6 दिनों से जारी है। उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर आदिवासी समुदाय जिरगा के बुजुर्गों और दूसरे लोगों की मदद से दोनों समुदायों के बीच समझौता कराया है, लेकिन जिले के दूसरे हिस्सों में अभी भी गोलीबारी की खबरें हैं।
पिछले साल खत्म हुआ विवाद, फिर शुरू हुआ
पिछले साल दोनों पक्षों के बीच लड़ाई के थमने के बाद इनके बीच एक समझौता कराया गया। इसमें तय हुआ कि सरकार तय करेगी कि जमीन किसकी है। जमीन विवाद हल कराने वाली लैंड कमीशन का नियम ही दोनों पक्षों को मानना होगा। इसके बाद कमीशन ने अपना फैसला सुनाया और ये जमीन शिया समुदाय को दे दी, लेकिन एक साल बाद इसे लेकर फिर विवाद शुरू हो गया। बुधवार को जमीन से जुड़े एक विवाद पर बातचीत हो रही थी, तभी एक शख्स ने गोली चला दी। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया।
स्कूल कॉलेज बंद
लगातार गोलीबारी को देखते हुए फिलहाल सभी शैक्षणिक संस्थान और बाजार बंद कर दिए गए हैं। जबकि दिन के दौरान मुख्य सड़कों पर यातायात भी बंद है। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें