Pakistan Violence: पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) इलाका इस समय दंगे (riots) की आग में जल रहा है। पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में जमीन के टुकड़े के लिए हुए विवाद में शिया (Shia) और सुन्नी (Sunni) समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। विवाद में 49 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

11 रुपये में हग, 115 रुपये में Kiss… यहां किराए पर मिलती है गर्लफ्रेंड, जानिए – Street Girlfriend Service

इस विवाद की जड़ 30 एकड़ की जमीन है। इसके मालिकाना हक को लेकर कुर्रम जिले के बुशेहरा गांव में दो कबीलों के बीच विवाद है। न्यूज चैनल BBC के मुताबिक ये लड़ाई पिछले सप्ताह बुधवार को दो परिवारों के बीच शुरू हुई थी, जो जल्द ही दो कबीलों के बीच फैल गई। अब इसे लेकर पूरे जिले में तनाव है।

WhatsApp भारत में होगा बंद? राज्यसभा में मोदी सरकार के इस जवाब ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

स्थानीय पुलिस ने बताया कि पांच दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर 2 जनजातियों के बीच झड़प हुई थी। दंगा पीवर, टांगी, बालिशखेल, खार कलाय, मकबल, कुंज अलीजई, पारा चमकनी और करमन समेत कई इलाकों तक फैल गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ मोर्टार शेल और रॉकेट लॉन्चर समेत कई भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे। कुर्रम जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मीर हसन जान ने बताया कि 24 जुलाई को झड़प शुरू होने के बाद से अकेले उनके अस्पताल में 32 शव और 200 से अधिक घायल लाए गए हैं, जिनमें से 32 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।

Rahul Gandhi को याद आई महाभारत: अभिमन्यु, कर्ण, शकुनि और अश्वत्थामा… का नाम लेते हुए 21वीं सदी के ‘चक्रव्यूह’ का जिक्र करते हुए PM मोदी को क्या-क्या नहीं कह डाला- 21st century ‘Chakravyuh’

2 परिवारों के बीच शुरू हुई लड़ाई, पूरे जिले में फैली
कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर जावेदुल्लाह मेशूद ने लोकल मीडिया से कहा कि दो समुदायों के बीच ये लड़ाई 6 दिनों से जारी है। उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर आदिवासी समुदाय जिरगा के बुजुर्गों और दूसरे लोगों की मदद से दोनों समुदायों के बीच समझौता कराया है, लेकिन जिले के दूसरे हिस्सों में अभी भी गोलीबारी की खबरें हैं।

Wayanad Landslide: नदी में तैरते शव, टूटी हुई सड़कें-ब्रिज और सैकड़ों घरों का बिखरा मलबा… देखें केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से हुई तबाही का मंजर

पिछले साल खत्म हुआ विवाद, फिर शुरू हुआ
पिछले साल दोनों पक्षों के बीच लड़ाई के थमने के बाद इनके बीच एक समझौता कराया गया। इसमें तय हुआ कि सरकार तय करेगी कि जमीन किसकी है। जमीन विवाद हल कराने वाली लैंड कमीशन का नियम ही दोनों पक्षों को मानना होगा। इसके बाद कमीशन ने अपना फैसला सुनाया और ये जमीन शिया समुदाय को दे दी, लेकिन एक साल बाद इसे लेकर फिर विवाद शुरू हो गया। बुधवार को जमीन से जुड़े एक विवाद पर बातचीत हो रही थी, तभी एक शख्स ने गोली चला दी। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया।

Vikas Divyakirti-Avadh Ojha: विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- ‘वो छात्रों को Sweet Poison की तरह…’- Delhi IAS Coaching Incident

स्कूल कॉलेज बंद
लगातार गोलीबारी को देखते हुए फिलहाल सभी शैक्षणिक संस्थान और बाजार बंद कर दिए गए हैं। जबकि दिन के दौरान मुख्य सड़कों पर यातायात भी बंद है। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Supreme Court: दिल्ली के बाहर एक और सुप्रीम कोर्ट! जानिए किस राज्य में बनेगा ‘रीजनल सुप्रीम न्यायालय’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H