भारत की सबसे खूबसूरत महारानी को खाने में पसंद है 'झींगे का आचार'

भले ही राजा-रानी वाला क्लचर खत्म हो गया है, लेकिन कई राजघराने सदियों से अपनी विरासत को आगे बढ़ाते आ रहे हैं

इन्हें में से एक गायकवाड़ राजपरिवार है, जो कभी बड़ौदा के शासक हुआ करते थे

बदौड़ा रियासत के महाराज का नाम है समरजीत सिंहगायकवाड़

वहीं बदौड़ा की महारानी राधिका राजे ने हाल ही में दिए एक Interview  में अपने खान-पान को लेकर बात की.

उनसे पूछा गया कि, आपके फैमिली का रॉयल डिश क्या है

उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा- मुझे मसाले-भात, मटन- पुलाव और झींगे का आचार' मेरा फेवरेट है.

Paris Olympics 2024: Manu Bhaker ने रचा इतिहास, बनी एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय