Yashashree Shinde Murder Case: यशश्री शिंदे हत्याकांड में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नवी मुंबई पुलिस ने मामले के आरोपी दाऊद शेख (Dawood Shaikh) को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दाऊद को कर्नाटक के गुलबर्गा से पकड़ा गया है। दरअसल 20 साल की यशश्री शिंदे की जिस बेरहमी से हत्या की गई, उससे पूरी मुंबई सहम गई थी। वह गुरुवार को लापता हो गई थी। इसके बाद उरण तालुका के कोटनाका में एक पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात बेहद ही खराब हालत में उसकी लाश मिली थी। यशश्री शिंदे की बेहरमी तरीके से हत्या की गई थी। युवती की कई हड्डियां तोड़ दी गई थी। वहीं प्राइवेट पार्ट पर भी गहरे जख्म दिए गए थे। साथ ही पत्थर से चेहरा कुचल दिया गया था। उसके कमर और पीठ पर चाकू से हमले के कई निशान थे। शव की हालत देखकर पुलिस भी चौंक गई थी। तो आइए पढ़ते हैं कातिल की यशश्री से ऐसी क्या दुश्मनी थी कि उसे इतनी दर्दनाक मौत दी। पढ़ते हैं पूरे मामले की इनसाइड स्टोरीः-

11 रुपये में हग, 115 रुपये में Kiss… यहां किराए पर मिलती है गर्लफ्रेंड, जानिए – Street Girlfriend Service

वर्ष 2018 में ही लिख गई थी हत्या की पटकथा

दरअसल इस कत्ल की पटकथा 6 साल पहले वर्ष 2018 में ही लिख गई थी। साल 2018 में दाऊद शेख नाम का एक टैक्सी ड्राइवर यशश्री को काफी परेशान करता था। इस दौरान उसने यशश्री का शोषण भी किया था, जिसके बाद उन्होंने दाऊद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी और दाऊद को पकड़ कर जेल भी भेजा गया था। बाद में जेल से रिहाई मिल गई थी। ऐसे में पुलिस को हत्या के पीछे दाऊद का हाथ होने का शक हुआ। वारदात के बाद से टैक्सी ड्राइवर दाऊद गायब भी हो गया था। ऐसे में पुलिस का शक गहरा हो गया।

WhatsApp भारत में होगा बंद? राज्यसभा में मोदी सरकार के इस जवाब ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

पॉक्सो में जेल गया था आरोपी

लड़की के पिता ने दाऊद शेख नाम के लड़के पर साल 2019 में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने दाऊद शेख के खिलाफ उस वक्त नाबालिग यशश्री के साथ गलत हरकत करते हुए देखा था चूंकि वह नाबालिग थी। इसलिए पुलिस ने इस मामले में पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया था। उस वक्त पुलिस ने धारा 354, 506, चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट 2012 की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज़ किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि उस वक्त पुलिस ने दाऊद को गिरफ्तार किया था और जेल से बाहर आने के बाद वह कर्नाटक चला गया था।

Rahul Gandhi को याद आई महाभारत: अभिमन्यु, कर्ण, शकुनि और अश्वत्थामा… का नाम लेते हुए 21वीं सदी के ‘चक्रव्यूह’ का जिक्र करते हुए PM मोदी को क्या-क्या नहीं कह डाला- 21st century ‘Chakravyuh’

मर्डर केस में मोहसिन का भी नाम
इस घटना के बाद से पुलिस को दाऊद की तलाश थी और उसे पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई थीं। उरण पुलिस की दो टीमें कर्नाटक गई थीं, जबकि 2 टीमें महाराष्ट्र में आरोपी की तलाश में जुटी थीं। इस बीच उरन पुलिस ने कर्नाटक से मोहसिन नाम के एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहसिन भी यशश्री शिंदे के संपर्क में था, जिसे लेकर दाऊद शेख और यशश्री शिंदे के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

Wayanad Landslide: नदी में तैरते शव, टूटी हुई सड़कें-ब्रिज और सैकड़ों घरों का बिखरा मलबा… देखें केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से हुई तबाही का मंजर

दोस्त से मिलने की बात कहकर निकली थी लेकिन नहीं लौटी
यशश्री गुरुवार, 25 जुलाई की सुबह वो किसी फ्रेंड से मिलने जाने की बात कह घर से निकली थी। हालांकि शाम हो जाने पर भी घर नहीं लौटी। ऊपर से उसका मोबाइल फोन भी स्विच्ड ऑफ हो गया। ऐसे में परेशान घरवालों ने पहले अपने तौर पर यशश्री को ढूंढने की काफी कोशिश की, उसके दोस्तों के साथ-साथ अपने नाते रिश्तेदारों से भी यशश्री को लेकर पूछताछ की। लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को ही उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Vikas Divyakirti-Avadh Ojha: विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- ‘वो छात्रों को Sweet Poison की तरह…’- Delhi IAS Coaching Incident

प्राइवेट अंगों पर किए गए हैं कई वार

यशश्री का शव जिस हालत में मिला उसको देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगीष जानकारी सामने आई है कि यशश्री के प्राइवेट अंगों पर भी काफी वार किए गए थे। उसके कपड़े फटे हुए मिले थे। इसके अलावा उसके हांथ-पैर भी तोड़े दिए गए थे।वहीं पीठ और पेट पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। यहां तक की उसकी छाती पर भी काफी निशान था। सबसे बुरी हालत उसके चेहरे की थी। पत्थर से चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया था।

Kangana Ranaut On Muharram: मुहर्रम पर खून से सने मुस्लिमों का Video शेयर कर कंगना रनौत ने लिखा कुछ ऐसा की मच गया बवाल, बोलीं- ‘हिंदुओं को भी इस तरह के…’ 

कॉल रिकॉर्ड में सनसनीखेज खुलासा

जांच कर रही पुलिस टीम ने, जब यशश्री का कॉल रिकॉर्ड को खंगाला को एक काफी चौंकाने वाली बात सामने आई। सीडीआर से एक नंबर मिला था जिसपर काफी लंबी बातचीत की गई थी। इस नंबर पर यशश्री की लगातार घंटों बातचीत होने की जानकारी मिली थी। उस नंबर पर लगातार यशश्री के फोन आते भी थे और जाते भी थे। नंबर की डिटेल खंगाली गई तो पता चला की ये नंबर दाऊद शेख नाम के व्यक्ति का है। पुलिस ने दाऊद नाम के इस शक्स के बारे में पता किया और बैक ग्राउंड खंगाला तो पता चला की ये वही दाऊद है जिस पर कभी खुद यशश्री और उसके परिवार ने पोक्सो केस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। ऐसे में गुमशुदा यशश्री की तलाश में पुलिस दाऊद का पता लगाने में जुट गई थी।

झारखंड में बड़ा रेल हादसाः चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकराए, 2 की मौत, कई लोग घायल- Jharkhand Train Derailment

दलित लड़की के कत्ल पर सियासत
उधर, जिस बर्बर तरीके से यशश्री की जान ली गई है, उसके बाद लोगों में उसके कातिल के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। कई नेताओं ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, क़त्ल के साथ-साथ एक दलित लड़की के उत्पीड़न का मामला दर्ज करने और उसके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर उसे फांसी देने की मांग की है।

Supreme Court: दिल्ली के बाहर एक और सुप्रीम कोर्ट! जानिए किस राज्य में बनेगा ‘रीजनल सुप्रीम न्यायालय’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H