मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में गधों की चोरी का मामला तुल पकड़ लिया है। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में प्रजापति समाज के लोगों ने अपने 25 गधों की चोरी की FIR दर्ज कराने की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले की जांंच के लिए एसपी को आवेदन भेज दिया गया है।

दरअसल, गधे 4 दिन पहले से लापता हैं, जिसकी शिकायत मालिकों ने सिटी कोतवाली में की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से गधों की तलाश कर ली, लेकिन गधों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। अब मालिक चाहते हैं कि उनके गधों की चोरी की एफआईआर दर्ज की जाए। शहर के कोतवाली थाना और शिकारपुरा थाना पुलिस एफआईआर लिखने को लेकर एक-दूसरे पर ढोल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: गधों की तलाश में पुलिस: थाने में दर्ज हुआ ऐसा मामला कि हर किसी के उड़ गए होश, CCTV फुटेज खंगाल रहे अफसर

ऐसे में परेशान होकर गधाें के मालिक अनिल प्रजापति और मदन प्रजापति जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने इस मामले में FIR दर्ज कराने की मांग की है। वहीं इस मामले में एडीएम वीरसिंह चौहान ने जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन भेज दिया है। अब देखना यह है कि एसपी के पास शिकायत पहुंचे के बाद भी इनकी एफआईआर दर्ज होती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: MP के इस जिले में गधों की मौज! लोग ढूंढ-ढूंढ कर खिला रहे गुलाब जामुन, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m