लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने एक बार फिर यूपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बीजेपी को घेरा है। इसके साथ ही उन्होंने FDI के मुद्दे पर भी उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ी बात कही है।
लोकसभा सदन में बजट पर चर्चा जारी है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में भाजपा पर निशाना साधा हैं। अखिलेश ने कहा कि यूपी लोकसभा चुनाव 2024 में जो परिणाम आए है, उसमें दिखाई दे रहे है कि आपने कितना काम किया है। सब कुछ अच्छा किया होता, तो क्या रिजल्ट ऐसे होते ? जहां आप हारे ही नहीं, सीटें ही कम नहीं हुई है, देश के प्रधानमंत्री भी वोट से हारे है, जो कभी पांच लाख तक जीतना था जिन्हें, या 10 लाख का टारगेट बनाया था, कितने से जीते, तो कम से कम इन सब चीजों को देखे।
ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने सदन में पढ़ी ऐसी अंग्रेजी, सभी विधायकों ने ले लिए मजे, देखें मजेदार Video
इसके बाद सदन में अखिलेश यादव ने शायरी सुनाई और सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि “मैं जब सत्ता पक्ष के लोगों को सुनता हूं तो मुझे वो लाइनें याद आ जाती हैं, वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से, मैं ऐतबार ना करता तो और क्या करता।” वहीं FDI को लेकर अखिलेश ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सबसे कम एफडीआई आई है।
ये भी पढ़ें: ‘गच्चा पॉलिटिक्स’: चाचा के लिए सीएम योगी से भिड़े भतीजे, ‘गच्चा’ वाले बयान पर अखिलेश ने इशारों में कह दी ये बात
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था। भाजपा को 33 सीटें मिली थीं, जबकि इंडिया गठबंधन सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं। इस हार के बाद से अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक