संतोष चौधरी, जशपुर। सरकार भले ही सब पढ़ें-सब बढ़ें की बात करती हो, लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातर गिरता जा रहा है। आलम ये है कि अब बच्चों की पढ़ाई के लिए आने वाली किताबें भी बच्चों को देने की बजाय, कबाड़ में बेची जा रही हैं। पुलिस ने सरकारी किताबों से भरे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है।
सरकारी स्कूलों में भेजी जा रही किताबों को बच्चों में बांटने की बजाय उसे कबाड़ में बेचा जा रहा है। मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुनकुरी बस स्टेंड के पीछे गली में सरकारी स्कूल के किताब से भरी एक पिकअप कबाड़ी दुकान के पीछे खड़ी है।
पुलिस तत्काल वहां पहुच कर पिकअप को अपने कब्जे में लिया , पुलिस के जाँच में पूरा मामला सही पाया गया , पुलिस ने पिकअप मालिक और कबाड़ दुकान चलने वाली महिला को भी हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेज दिया है।
 वहीं इस गंभीर लापरवाही के मामले में जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी एसएन पांडा से बात करने की कोशिस की तो उन्होंने मिडिया में कुछ भी बोलने से मना कर दिया , जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है की कलेक्टर ने मना किया है मिडिया में बयान देने से हम कुछ नहीं बोलेंगे।