भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची की मौत

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सोमवार (29 जुलाई) की शाम को बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने X पर ट्वीट कर दुख जताया है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आदिवासी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट करना कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर को भारी पड़ गया है। MLA के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। पीड़ित महिला मुन्नी की शिकायत पर कांग्रेस MLA साहब सिंह गुर्जर सहित अन्य के खिलाफ विश्वविद्यालय थाना में यह एफआईआर दर्ज हुई है। पढ़ें पूरी खबर

लाडली बहनों को 250 और 450 रुपए में सिलेंडर देने पर लगी मुहर

 मध्यप्रदेश में आज हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में लाडली बहनों के लिए अच्छी और खुशखबरी आई है। कैबिनेट में लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए के फैसले पर मुहर लगी है। इसी तरह महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को दी। पढ़ें पूरी खबर

गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं एक साथ लापता

मध्यप्रदेश के दमोह के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राओं के एकसाथ लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चारों छात्राएं घरों से पुस्तक जमा करने कॉलेज आई और देर शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: MP से गायब 4 कॉलेज छात्राएं मुंबई में मिलीं: स्टेशन पहुंची तो सामने खड़ी थी GRP, दमोह से पुलिस की टीम हुई रवाना

MP में बदले तीन जगहों के नाम

मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन जगहों के नाम बदल दिए हैं। राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया था। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राजपत्र में इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

 4 कथित पंडा गिरफ्तार 

मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर में शीघ्र दर्शन के नाम पर दलाली करने वाले लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की है। VIP दर्शन के नाम पर ये लोग श्रद्धालुओं से पैसे मांगते है। मांधाता थाना पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। 4 कथित पंडा को गिरफ्तार कर बड़वाह उप जेल भेजा गया है। उधर, पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी मनोज राय ने पुजारी, पंडा को बुलाकर बैठक ली। उन्होंने समझाइश दी कि ऐसे कृत्य से ओंकारेश्वर की छवि खराब होती है। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। आगे से दर्शन के नाम पर दलाली नहीं होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

मदरसा बोर्ड ने कागजों पर चल रहे 56 मदरसों की मान्यता 

मध्यप्रदेश के श्योपुर से बड़ी खबर सामने आई है। मदरसा बोर्ड ने कागजों पर चल रहे जिले के 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से कागजों में मदरसे संचालित करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस के पूर्व विधायक को सजा

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को भोपाल की MP-MLA कोर्ट ने भोपाल कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई है। कालापीपल विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक समेत उनके साथियों को सजा हुई है। पढ़ें पूरी खबर

प्रिंसिपल ने खेत में छात्रों से कराई धान रोपाई

मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलड़वाल किया जा रहा है। वहां बच्चों से रोपे लगवाए जा रहे हैं। प्रिंसिपल ने बच्चों को रोपे लगाने के लिए ठेगा दे दिया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

कॉलेज जा रहे छात्रों को ट्रक ने कुचला

मध्यप्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। कॉलेज जा रहे छात्रों को इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार दोनों छात्र की मौके पर ही मौत हो गए। हेलमेट पहने वाहन चालक के सिर के ऊपर से गाड़ी निकल गई। जिसके बाद एक छात्र का सिर कुचला गया। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m