बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दूषित पानी पीने से 24 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए। सभी लोगों को अस्पताल एडमिट करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला दमोह जिले के बांसनी गांव का है। जहां दूषित पानी के सेवन से 24 से अधिक लोग बीमार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार लोगों को एंबुलेंस सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सभी लोगों को उपचार जारी है। हालांकि, अभी सभी हालत खतरे से बाहर है।
इसे भी पढ़ें: MP में महिला डॉक्टर डिजिटल हाउस अरेस्ट: जालसाजों ने इस तरह की 38 लाख की ठगी, फ्रॉड की रकम UAE और चीन में भेजा
इस मामले में सरपंच चंदन सिंह ने बताया कि जल स्रोत के लिए गड्ढा बनवाया गया था। जिसमें गंदा पानी भर गया था। जिसके सेवन करने से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में डायरिया तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह भी दे रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक