दिल्ली. लोग खूबसूरत दिखने के लिए धड़ल्ले से हेयर कलर और हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। हेयर डाई का इस्तेमाल आम बात हो गई है, लेकिन इस हेयर डाई की वजह से पेरिस में रहने वाली 19 साल की लड़की के साथ जो हुआ उसे देखने के बाह आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हेयर डाई की वजह से उसकी हालत ऐसी हुई, जिसे देखकर आप अगली बार हेयर डाई लगाने से पहले कई बार सोचेंगे।
पेरिस की रहने वाली 19 साल की एस्टिल ने लोकल सुपरमार्केट से बालों में लगाने के लिए हेयर डाई खरीदा। एस्टिल ने अपने बालों पर पहले थोड़ा सा हेयर डाई लगाकर टेस्ट किया, लेकिन डाई लगाने के बाद उसकी हालत खराब होने लगी। उसके बालों में तेज जलन होने लगा। उसके सिर और चेहरे में सूजन होने लगी। थोड़ी देर में ही उसका चेहरा सूजकर अजीब हो गया।
हेयर डाई लगाने के बाद एस्टिल को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसके सिर में जलन और खुजली होने लगी। उसके सिर का साइज दोगुना हो गया। सिर ही नहीं बल्कि एस्टिल की जीभ में भी सूजन आ गई और वो भी अपने आकार से दोगुनी हो गई थी। उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि PPD केमिकल की वजह से ये रिएक्शन हुआ है। यह केमिकल आमतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाया जाता है।डॉक्टरों ने उसे रात भर निगरानी में रखा, जिसके बाद धीरे-धीरे कर उसे चेहरे से सूजन कम होने लगा। डॉक्टर ने एस्टिल को एड्रेनेलिन का इंजेक्शन लगाया और कुछ समय बाद उनका चेहरा पहले जैसा ठीक हो गया।