शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज आरएसएस के पदाधिकारियों से  मुलाकात करेंगे। सीएम मोहन सुबह 9:30 बजे समिधा कार्यालय पहुंचेंगे। करीब एक घंटा समिधा कार्यालय में रहेंगे। इसके बाद सीएम सुबह 11 बजे बिहार के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:25 पर दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दरभंगा से जिला सीतामढ़ी के गांव ग्राम कोरियाही जाएंगे। कोरियाही गांव बीजेपी के दिवंगत नेता प्रभात झा का पैतृक निवास जाएंगे। शाम को 5:45 बजे बिहार से भोपाल लौटेंगे। शाम 7 बजे स्लीमनाबाद टनल के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में नर्मदा घाटी विकास के अपर मुख्य सचिव मौजूद रहेंगे। 

CM डॉ मोहन यादव RSS के पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज आरएसएस के पदाधिकारियों से  मुलाकात करेंगे। इंदौर आरएसएस की बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव की संघ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इंदौर में कल से 4 दिवसीय संघ की बैठक होगी। 1–4 अगस्त तक संघ के संपर्क विभाग की राष्ट्रीय बैठक होगी। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल शामिल होंगे। संपर्क विभाग के 200 शीर्ष पदाधिकारी 25 सत्रों में मंथन करेंगे। सभी प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख सालभर के कामकाज की जानकारी देंगे। बौद्धिक विभाग की प्रांतीय बैठक भी 3 और 4 अगस्त को इंदौर में होगी। 

एमपी में इंटर्न डॉक्टर्स का बढ़ा स्टाइपेंड

मध्य प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि कर दी गई है, प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में जूनियर डॉक्टरों के मासिक स्टायपेंड में वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएगी, इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है। रेजिडेंट, इंटर्न समेत पीजी और पीजी डिप्लोमा कर रहे डॉक्टर्स को इसका फायदा मिलेगा। लंबे समय से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग उठ रही थी। लगभग 3–3 हजार रुपए स्टाइपेंड बढ़ाया गया है। 

हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई

मध्यप्रदेश में अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी। शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पहले मेडिकल छात्रों के लिए हिन्दी में पाठ्य सामग्री उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। चिकित्सा शिक्षा की कुल 20 पुस्तकों में 15 वर्तमान में हिंदी में उपलब्ध होगी।डिप्टी सीएम ने हिन्दी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम का लाभ ले रहे छात्रों के फीडबैक पर भी चर्चा की। 10 प्रतिशत विद्यार्थी हिन्दी भाषा की पाठ्यपुस्तकों का लाभ ले रहे है। 15 पुस्तके शासकीय मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में उपलब्ध है। 

MP MORNING

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m