Paris Olympic 2024 Medal Tally: पेरिस ओलंपिक में भारत का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. भारत 2 मेडल जीतकर मेडल टैली में 33वें नंबर पर काबिज है.

Paris Olympic Medal Tally: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 गेम्स की धूम है. इन खेलों में 4 दिन पूरे हो चुके हैं. इन चार दिनों में भारत ने 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. शूटर मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाया है. उन्होंने खेल के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. फिर चौथे दिन मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज पर कब्जा किया.

अब तक हुए इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, तीरंदाजी, हॉकी और बैडमिंटन जैसे खेलों में दमखम दिखाया. पेरिस ओलंपिक खेलों के 5वें दिन भारतीय निशानेबाजी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस दल मेडल दौर के करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे. फिलहाल भारत मेडल टैली में 26वें नंबर पर है.

मेडल टैली में टॉप 5 देश, किस नंबर पर है भारत

जापान- कुल 13 मेडल, 7 गोल्ड, 2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज
 चीन- कुल 14 मेडल, 6 गोल्ड, 6 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज
ऑस्ट्रेलिया- कुल 11 मेडल, 6 गोल्ड, 4 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज
फ्रांस- कुल 18 मेडल, 5 गोल्ड, 9 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज
भारत- कुल 2 मेडल, दोनों ब्रॉन्ज

भारत के 117 एथलीट दिखा रहे दम

पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. इस बार 5 रिजर्व सहित कुल 117 भारतीय एथलीट पदक की तलाश में हैं.

16 खेलों में भारतीय एथलीट ने लिया हिस्सा

पेरिस 2024 ओलंपिक में भारतीय एथलीट 16 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और टेनिस शामिल हैं.