एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam kapoor) अपनी शादी के बाद पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गई हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने मंगलवार को पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की है और आनंद पर खूब प्यार भी लुटाया है.
बता दें कि सोनम कपूर (Sonam kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने साल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. वहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति की 10 तस्वीरों के साथ जन्मदिन की बधाई दी है और प्यार भरा मैसेज भी लिखा है. इन सभी फोटोज में आनंद अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. बेटे के साथ मस्ती करने से लेकर सोनम का ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं. इस खास मौके पर सोनम ने आनंद के लिए खास पोस्ट किया है, जिसमें उनके बेटे वायु भी थे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति संग बिताये पलों को शेयर किया है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
सामने आए पहली फोटो में दोनों की एक प्यारी सी सेल्फी थी, जिसमें सोनम कपूर (Sonam kapoor) आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के कंधे पर सिर रखे नजर आईं. अगली फोटोज में वे कैमरे की तरफ पीठ करके झील के पास हाथों में हाथ डाले चलते दिखे. इस पोस्ट के कैप्शन में सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने लिखा, “मेरे बेहतरीन पति आनंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं!” आप मेरे लिए मेरे सपोर्ट, मेरे कॉन्फिडेंस और मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर हैं. आपके साथ हर दिन प्यार, हंसी से भरा रहता है. आपका अटूट समर्थन और प्यार मेरी दुनिया को बेहतर बनाता है. आनंद, आपको हमारे प्यारे वायु के पिता के रूप में देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है. वायु और मैं बहुत भाग्यशाली हैं कि आप हमारे गाइडिंग लाइट हैं. जिस तरह से आप उसकी देखभाल करते हैं, उसे सिखाते हैं और उस पर प्यार बरसाते हैं, वह किसी जादू से कम नहीं है.” Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम कपूर (Sonam kapoor) की आने वाली फिल्म बैटल फॉर बिटोरा है. इस फिल्म को लेकर फिलहाल कोई ताजा अपडेट नहीं आया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक