चंडीगढ़. पंजाब के बने नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने आज अपने पद की शपथ ली। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व हरियाणा के गर्वनर बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे। बता दें कि पंजाब गर्वनर गुलाब चंद कटारिया चंडीगढ़ के प्रशासक का भी कार्यभार संभालेंगे।
गुलाबचंद कटारिया और वीपी सिंह बदनौर दोनों ही नेता करीब 50 साल से एक दूसरे के साथ विधायक, मंत्री और सांसद रहे हैं. उनका एक दूसरे के साथ काफी लंबा सफर रहा है. दोनों ही राजस्थान की राजनीति से आते हैं. बीपी सिंह बदनौर झी चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल रह चुके हैं. चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो गुलाबचंद कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से करीब 200 मेहमान हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं.
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बीच पंजाब के मुद्दों को लेकर कई बार तू-तू मैं मैं हुई। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए जिसके चलते बनवारी लाल पुरोहित ने पहले भी अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसे मंजूर नहीं किया गया। अब निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने गत दिनों पंजाब गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूर कर लिया है। उनकी जगह अब भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया को गवर्नर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गुलाब चंद कटारिया ने एम.ए., बी.एड. और एल.एल.बी. तक पढ़ाई की है। कटारिया 1993 से लगातार विधायक रहे। बीते वर्ष वह असम के गवर्नर बनाए गए थे। बताया जा रहा है कि कटारिया ने स्कूल में पढ़ते ही राजनीति में पैर रखा था और चुनाव लड़ा था। पंजाब गर्वनर कटारिया ने अब तक 11 चुनाव लड़े हैं और 9 में जीत हासिल की है और 8 बार विधायक का चुनाव जीता है।
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे