रायपुर. राजधानी रायपुर में रविवार को सीटीईटी (CTET) की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने स्कूल परिसर में हंगामा कर दिया. विधानसभा इलाके के vicon स्कूल में चेकिंग के नाम पर महिलाओं के मंगलसूत्र, चूड़ियां और अन्य आभूषण उतारे जा रहे थे, जिसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. अभ्यर्थी हंगामा करने के बाद थाने में शिकायत करने भी पहुंच गए हैं.
अभ्यर्थियों का कहना है कि मंगलसूत्र और अन्य आभूषणों को निकालने से उनकी भावना आहात हुई है. नियम ऐसा नहीं है और प्रवेश पत्र में भी ऐसा कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया हैं. जिसका वो विरोध कर रहे हैं और हंगामा करने तक में उतर गए. जिसके बाद स्कूल प्रबंधंन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभ्यार्थियों ने शिकायत की है. अभी स्कूल प्रबंधन का बयान नहीं आया है. उनके तरफ से कोई बयान आता जिसके बाद जांच की जाएगी और फिर कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि सीटीईटी (CTET) परीक्षा 9 दिसंबर यानी आज रविवार को आयोजित की गई . सीबीएसई (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा (CTET 2018 Exam) देशभर के 92 शहरों में आयोजित की गई है. सीबीएसई हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराता है. सीटेट के जरिए उम्मीदवारों को कक्षा I-V के लिए प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए पात्रता प्रमाणपत्र और कक्षा VI-VIII के लिए उच्च प्राथमिक शिक्षक प्रमाण पत्र प्राप्त होता है. आपको बता दें कि पिछले दो सालों से सीटीईटी परीक्षा नहीं हुई है. अब 2 साल बाद आज परीक्षा आयोजित की गई है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oJsaUutec3E[/embedyt]