रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन से केंद्री तक निर्माणाधीन फोरलेन एक्सप्रेस वे को लेकर लोगों का विरोध सामने आने लगा है. एक्सप्रेस वे की वजह से सड़क की चौड़ाई घटने पर देवेंद्र नगर के लोगों ने विरोध करते हुए रविवार को निर्माण कार्य पर लगे ट्रकों को रोककर काम को रुकवा दिया.
कॉलोनीवासियों ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में गलत तरीके से एक्सप्रेस वे को बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरडीए की ओर से कॉलोनीवासियों को 30 फीट की सड़क मिली है. इसका नक्शा भी पास है, उसके बावजूद 12 फीट सड़क पर कब्जा कर एक्सप्रेस वे का काम किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 12 फीट सड़क पर कब्जा करने के बाद और कब्जा किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है. सड़क से रोज बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं. दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. इसके बावजूद सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं किए गए हैं.
कॉलोनीवासियों ने कहा कि हमें हमारी रोड मिलनी चाहिए. जब तक कब्जा किए गए रोड को वापस नहीं किया जाएगा, तब तक विरोध जारी रहेगा. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बात को सुनने के लिए कोई अधिकारी भी नहीं आ रहा है.
छोटी रेल लाइन पर बनाया जा रहा है एक्सप्रेस वे
गौरतलब है कि कभी जिस जगह छोटी रेल लाइन हुआ करती थी, आज वहां 22 किमी लंबे फोरलेन एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. रायपुर रेलवे स्टेशन से केंद्री तक बन रहे इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 17 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा था. वहीं राज्य सरकार ने भी अपने बजट में छोटी रेल लाइन को एक्सप्रेस हाइवे बनाने के लिए प्रावधान रखा था. राज्य सरकार ने रेलवे को जमीन के बदले मुआवजे के रूप में करीब 137 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है.