UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. आज बुधवार से 3 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

आज 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में सभी स्थानों और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जनपद में मूसलाधार बारिश होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिन पूर्वांचल के कुछ जिलों के साथ पश्चिमी क्षेत्रों में बादल जमकर बरसेंगे.

यहां भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में जमकर बारिश होगी. जिसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर और श्रावस्ती जिला शामिल है.

इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना

IMD के मुताबिक, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

4 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ समुद्र तल से जैसलमेर, अजमेर, ग्वालियर, चुर्क, बालासोर से होकर गुजर रही है, वहां से दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है. जिसकी वजह से यूपी के पश्चिमी इलाकों में 48 घंटे तक कई स्थानों पर भारी बारिश व पूर्वी यूपी में भी कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों तक वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनबद्र, बलिया, गाजीपुर, भदोही, अयोध्या, ललितपुर, प्रयागराज, गोंडा, नोएडा, मेरठ,गोरखपुर, कुशीनगर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

अखिलेश की ‘कुर्सी’ पर बैठे माता प्रसाद, देखिए विधानसभा में किस मूड में दिखे ‘चाचा शिवपाल’, Photo वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m