देहरादून। दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार भी अब एक्शन मोड पर है। आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश में ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए अपर सचिव आवास और एमडीडीए के उपाध्यक्ष को कोचिंग सेंटरों पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली बेसमेंट हादसा उत्तराखंड में न हो इसके लिए कोचिंग सेंटर पर अभियान चलाएं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर में मानक अनुसार कार्य नहीं होने पर तत्काल कार्रवाई करें। बेसमेंट में सुरक्षा उपाय और आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

इसे भी पढ़ें: पलायन आयोग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: चीन सीमा से सटे 11 राजस्व गांव गैर आबाद, सरकार को दिए ये सुझाव

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम 7 बजे दिल्ली में नामी-गिरामी IAS कोचिंग सेंटर राव इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी। घटना के 16 घंटे ने दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने शिवभक्तों के धोए चरण: हेलीकॉप्टर से बरसाया गया फूल, कहा- कांवड़ियों की सेवा करना पुण्य का काम

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक