लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विजिलेंस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों पर दबिश दी गई है। फिलहाल विजिलेंस की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक डीसी गुप्ता के ठिकानों पर छापा मारा है। गोमतीनगर के विजयंत खंड स्थित आवास और निजी होटल पर दबिश दी गई है। एडिशनल एसपी बबीता सिंह के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: UP BREAKING: आजम खान समेत सभी 6 आरोपी बरी, ये है पूरा मामला
शासन के आदेश पर डीसी गुप्ता के खिलाफ 25 जुलाई को विजिलेंस ने केस दर्ज किया था। विजिलेंस की टीम डीसी गुप्ता के दोनों ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। दस्तावेजों की जांच के बाद बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल विजिलेंस टीम की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक