शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए मूंग खरीदी की तारीख बढ़ा दी है। अब किसान 5 अगस्त तक सरकारी केंद्रों में अपनी फसल की बिक्री कर सकेंगे। कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने इसे लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने मूंग खरीदी के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग थी। मेरे आग्रह को उन्होंने स्वीकार कर लिया और किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने आगे बताया कि कुछ किसानों के स्लॉट बुक हो गए थे लेकिन उपार्जन नहीं हो रहा था। जिसके चलते हमारे कुछ किसान स्लॉट बुकिंग से रह गए थे। 5 अगस्त तक हमारी सरकार किसानों की मूंग खरीदी का उपार्जन करेगी।उन्होंने अपनी और प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है।
वहीँ इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है। प्रदेश के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है।
ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप किसानों को स्लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह भी ध्यान देना है कि वर्षाकाल होने से किसानों को कोई असुविधा न हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक