लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में एनसीआर (National Capital Region, NCR) की तर्ज पर एससीआर (State Capital Region, SCR) बनाने के संबंध में बिल पास किया गया है। सदन में पारित हुए बिल से अब यूपी की राजधानी लखनऊ और उसके पड़ोसी जिलों को SCR में गठित किया जाएगा। योगी सरकार ने लखनऊ के बगल उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी के कई हिस्सों को मिलाकर SCR बनाने का फैसला लिया है।
योगी सरकार की इस योजना में लखनऊ के पड़ोसी जिलों हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी के 27 हजार 860 वर्ग मीटर का एरिया को समेटकर उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) बनाया गया है। जिससे इन सभी जिलों में तेज विकास किया जा सके और यहां के रहने वाले लोगों को NCR की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। एससीआर में राजधानी लखनऊ समेत आसपास के पांच जिलों में एक जैसी व्यवस्थाएं होंगी।
राजधानी लखनऊ से उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी तक सिटी बस और मेट्रो रेल सेवा संचालित की जाएंगी। जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा। इन शहरों में पानी की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था और ऐसे ही कई काम एक जैसे होंगे, जिससे लखनऊ समेत आसपास के शहरों का विकास राजधानी की तर्ज पर हो सकेगा। सरकार के मुताबिक, एससीआर से शहरों का एक समुचित ढांचा बनेगा। बुनियादी ढांचे के लिए सलाहकार भी नियुक्त किए जाएंगे। एससीआर में शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पुरातात्विक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखकर विकास किया जाता है।- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक