हेमंत शर्मा, इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राजगढ़ सांसद रोडमल नागर के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने राजगढ़ लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन को वोटिंग रखने में अनियमित पर्ची में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए यह याचिका दायर की थी।

इसे भी पढ़ें: MP Board Supplementary Exam Result 2024: 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

इंदौर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। दिग्विजय सिंह का दावा है कि चुनाव के दौरान कई अनियमितताएं हुईं, जिसके कारण यह याचिका दायर की गई। दिग्विजय सिंह की ओर से सीनियर एडवोकेट विवेक तनखा, संजय अग्रवाल, और रवींद्र सिंह छाबड़ा ने पक्ष रखा। उन्होंने चुनाव के दौरान हुई अनियमितताओं के सबूत और तर्क अदालत के सामने प्रस्तुत किए। हाईकोर्ट एडवोकेट अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने आरोपों के आधार पर नोटिस जारी किया है।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में सिमी के भड़काऊ पर्चे बांटने का मामला: आरोपी को 3 साल की सजा, 15 साल पुराने केस में आया कोर्ट का फैसला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m