कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में हाजिरी माफी के लिए नर्मदापुरम कलेक्टर को पत्र लिखना भारी पड़ गया। इस मामले में नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीणा के खिलाफ HC ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कोर्ट ने इस संबंध में मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को कलेक्टर सोनिया के खिलाफ कार्रवाई कर 30 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष पेश करनी होगी।
दरअसल, नर्मदापुरम में जमीन से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जिले की कलेक्टर सोनिया मीणा को हाजिर होने के निर्देश दिए थे, लेकिन कलेक्टर ने खुद पेशी पर आने के बजाय एडीएम के हाथों सीधे हाईकोर्ट के जज के नाम पर चिट्ठी भेज दी थी। नर्मदापुरम कलेक्टर के इस रवैये पर एमपी हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: नगरीय निकायों की सड़कों में होगा सुधार, कायाकल्प योजना में 246 करोड़ रुपए की राशि जारी
जस्टिस जी एस अहलूवालिया ने कलेक्टर के पत्र लिखने को न्यायालय की गरिमा को कम करने जैसा कदम माना है। अब हाई कोर्ट के निर्देश के बाद नर्मदापुरम कलेक्टर को हर हाल में बताना होगा कि आखिर वह किस लिए कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर नहीं हो पाई थी, जिसके बाद कोर्ट आगे निर्णय लेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक