शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल से माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनों की सुविधा भी बढ़ा दी गई है। दरअसल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन ट्रेन को आगे भी चलाने का फैसला लिया गया है।
हमीदिया अस्पताल का बोझ होगा कम, महिलाओं के इलाज के लिए काटजू अस्पताल में मरीजों को भेजने के निर्देश
वहीं 2 अगस्त से रीवा के लिए भोपाल रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलेगी। भोपाल से शुक्रवार और रविवार को यह ट्रेन चलेगी। रीवा से शनिवार और सोमवार को नियमित ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। भोपाल से रात 11:00 बजे ट्रेन रवाना होगी और रीवा से रात 10:30 बजे का शेड्यूल तय किया गया है।
1 अगस्त महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार दर्शन
गाड़ी संख्या 09321, जो की डॉ. अम्बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक जाती है। वो अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। साथ ही इसकी सेवा 30.11.2024 तक बढ़ा दी गई है। गाड़ी संख्या 09493, जो की अहमदाबाद से पटना तक हर साप्ताह चलती है। उस ट्रेन की सेवा को बढ़ा कर 25.08.2024 तक कर दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक