आगरा। विश्व में प्रेम का प्रतीक माने जाने वाले ताज महल का दीदार करना अब महंगा हो गया है. ताज महल का दीदार जहां आम जनता को महज 50 रुपये में हो जाता था वहीं अब नई व्यवस्था के तहत 10 दिसंबर से इसका शुल्क में वृद्धि की जा रही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ताजमहल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शुल्क बढ़ाने का यह निर्णय लिया गया है.
अब इसके दीदार के लिए देशी पर्यटकों को 50 की बजाय 250 रुपये देने पड़ेंगे वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए राशि 1300 रुपये होगी. वहीं 200 रुपये का शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुम्बद तक जाने के लिए लगाया गया है.