Rahul Gandhi Meet Mochi Chetram: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 जुलाई को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर (Sultanpur) की एमपी/एमएलए अदालत (MP/MLA court) में पेश हुए थे। पेशी के बाद राहुल गांधी ने मोची चेतराम (Mochi Chetram) की दुकान पर जाकर चप्पलें सिलीं थी। अब उस चप्पल की कीमत लाखों रुपये में लगी है। लोग झोला में पैसा लेकर चप्पल खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग राहुल गांधी की सिली चप्पल को खरीदने के लिए लंबी लाइन लगाए हुए हैं। वो इस चप्पल की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मोची चेतराम की किस्मत ही बदल गई है।

राहुल गांधी बनेंगे अगले प्रधानमंत्री… मशहूर लेखक चेतन भगत के दावे ने कांग्रेस को किया खुश तो BJP को दे गया गम – Chetan Bhagat

रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला था, उसे लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग रही है। मोची चेतराम ने कहा,’उन्हें हर दिन कई फोन आते यहीं और लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। कई लोग एक लाख का ऑफर दे चुके हैं। कई लोग झोला भर के पैसा देने को तैयार हैं।  

संसद की नई बिल्डिंग में वॉटर लीकेजः कांग्रेस सांसद ने शेयर किया छत से पानी रिसाव का वीडियो – Parliament New Building Water leakage Video

वहीं राहुल गांधी की सिलीं चप्पल को चेतराम ने बेचने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल उनके लिए खास हैय़ अगर कोई करोड़ों रुपये भी देगा तो भी वो इस चप्पल को नहीं बेचेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘वो इस चप्पल को फ्रेम करके दुकान में रखेंगे। जब तक वो जिंदा हैं, वो इन चप्पलों को सामने रखेंगे।

Himachal Cloud burst: वायनाड के बाद हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में बादल फटा, 2 की मौत, 50 लोग लापता, सैलाब का वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

गिफ्ट की थी जूते-चप्पल सिलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन

इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मोची चेतराम को एक खास तोहफा भी भेजा था। उन्होंने ने चेतराम की मदद के लिए जूते-चप्पल सिलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भेजी थी। मोची चेतराम ने खुद इस बात को भी बताया था।

Bihar: नर्सरी के छात्र ने तीसरी क्लास के बच्चे को मारी गोली, बोर्डिंग स्कूल में गोलीकांड से मचा हड़कंप- Supaul Firing in School

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H