नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी दशक की सबसे महंगी और यादगार शादियों में एक होगी. ईशा की प्री वेडिंग पार्टी उदयपुर में आयोजित की जा रही है. यहां देश के प्रमुख लोगों के अलावा विदेशों से भी मेहमान पहुंच रहे हैं. मेहमानों में उद्योगपति, नेता, स्पोर्ट्स जगत की हस्तियों के अलावा मनोरंजन जगत के सितारे भी शामिल होने जा रहे हैं. इस दौरान इंटरनेशनल सिंगर और परफार्मर बियोंस अपनी खास प्रस्तुति देंगी. जिसके लिए बियोंस उदयपुर पहुंच चुकी हैं. बियोंस अपने एक कार्यक्रम के लिए 20 लाख डॉलर यानी कि तकरीबन 14 करोड़ रुपये लेती हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ कार्यक्रम में 60 डांसर भी शरीक होंगे. अपनी प्रस्तुती देने के बाद वे सोमवार को वापस रवाना हो जाएंगी. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका की पूर्व विदेश मंंत्री हिलेरी क्लिंटल भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं.