गोरखपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे को प्रशासन द्वारा ढहाए जाने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “बीजेपी का बुलडोज़र अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा है। चिल्लूपार के सात बार विधायक रहे हरिशंकर तिवारी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा को तुड़वाना बेहद आपत्तिजनक कृत्य है।”
पूर्वांचल की राजनीति के बेताज बादशाह रहे हरिशंकर तिवारी की जयंती पर 5 अगस्त को उनकी प्रतिमा स्थापित करने की योजना थी। प्रतिमा लगाने के लिए उनके पैतृक गांव टांडा में चबूतरा बनाया गया था, जिसे प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया। इस कार्रवाई को हरिशंकर तिवारी के बेटे, विनय शंकर तिवारी ने ब्राह्मण स्वाभिमान से जोड़ा, और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले में समर्थन जताया है। दूसरी ओर, बीजेपी ने आरोप लगाया कि तिवारी परिवार अपनी समाप्त होती राजनीति को बचाने के लिए यह मुद्दा उछाल रहा है।
योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, कहा- अपराधी जाएंगे जेल, 24 कैरेट असत्य
साल 1985 से 2007 तक विधायक और विभिन्न सरकारों में मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा लगाने का निर्णय टांडा ग्राम पंचायत ने लिया था। उनके बेटे विनय तिवारी ने बताया कि प्रतिमा अनावरण के लिए बनाए गए चबूतरे का निर्णय ग्राम पंचायत और ग्राम प्रबंध समिति द्वारा लिया गया था, और इसके लिए उप जिलाधिकारी से स्वीकृति का प्रस्ताव भी भेजा गया था। इसके बावजूद, प्रशासन ने 31 जुलाई को अचानक चबूतरा ढहा दिया।
इधर प्रशासन का कहना है कि ग्राम सभा की जमीन पर बिना किसी की अनुमति के चबूतरे का निर्माण किया गया था। जिसे लेकर गांव के निवासी राजावशिष्ट त्रिपाठी ने प्रशासन से शिकायत की थी। सरकारी भूमि पर बिना शासन के आदेश के प्रतिमा लगाई जा रही है और ग्राम सभा के मुख्य द्वार का नाम बदला जा रहा है। इस शिकायत के आधार पर प्रशासन ने कार्रवाई की।
इस घटना ने गोरखपुर और आसपास के राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मांग की है कि प्रतिमा स्थापना स्थल का तत्काल पुनर्निर्माण हो, ताकि 5 अगस्त को हरिशंकर तिवारी की जयंती पर प्रतिमा की ससम्मान स्थापना हो सके। विनय तिवारी ने भी सरकार पर सत्ता के अहंकार में अपमान करने का आरोप लगाया है।
वहीं आज विधानसभा सत्र के चौथे दिन सदन में हरिशंकर तिवारी का मुद्दा भी गूंजा. सपा नेता शिवपाल यादव ने हरिशंकर तिवारी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि गोरखपुर में मूर्ति के लिए बन रहा फाउंडेशन तोड़ा गया था. जिला प्रशासन ने फाउंडेशन पर बुलडोजर चलवा दिया था. इस मामले पर सपा विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक