नोएडा। ‘जानलेवा लापरवाही!’ अब ये इन दो युवकों की लापरवाही है, या फिर बिजली विभाग की। जिससे दो युवकों की मौत हो गई। दरअसल, नोएडा के फेज-1 थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के गेट नंबर 1 के सामने स्ट्रीट लाइट के खंभे पर टॉयलेट कर रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा जामा मस्जिद के गेट नंबर 1 के सामने खड़ा था। जेजे कॉलोनी निवासी अरमान, जो पेशाब करने के लिए वहां आया था, अचानक खंभे में करंट उतरने से वो उसकी चपेट में आ गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी दौरान, वहीं पर नशे की हालत में एक और युवक भी पेशाब कर रहा था। उसे भी करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अरमान की पहचान हो गई है, लेकिन दूसरे युवक की पहचान की जा रही है।

अरमान के परिवार वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि खंभे में करंट उतरने से यह हादसा हुआ है और इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है। घटना स्थल पर जुटे लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से किसी की जान जाना बेहद दुखद है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं नोएडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m