लखनऊ. मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ. सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सदन में योगी सरकार से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि “सरकार कहीं ना कहीं इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट पर मेहरबान रही. सरकार ने जितनी भी अनुपयोगी जमीनें थी, उसे उपयोगी बनाने के लिए इंडस्ट्री विभाग को दे दी. उन्होंने विभागीय मंत्री से पूछा कि कितनी भूमि को उपयोगी बना दिया गया है?”
इतना ही नहीं रागिनी ने आगे कहा कि ”प्रदेश में इन्वेस्टर समिट मीट हुए, 2017 से लेकर 2022 तक साढ़े 35 लाख करोड़ का MOU साइन हुआ. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई उसमें कितने निवेश का शिलान्यास हुआ? जनता से बहुत सारे वादे किए गए, बहुत सारी नौकरी देने का वादा भी किया गया, बहुत सारे वादों के बदले में मंत्री से जो अपेक्षा रहती है कि उत्तर दें. लेकिन वो नहीं मिल पाता है”.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
बता दें कि सदन में चौथे दिन की कार्यवाही में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी योगी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि यूपी में भय का वातावरण है. इसके अलावा उन्होंने सरयू परियोजना, अनुपूरक बजट को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक