स्मोकिंग करने से हर साल कितने लोगों को होता है लंग कैंसर?

हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग कैंसर डे मनाया जाता है.

आइए जानें हर साल इस कैंसर से कितने लोगों की मौत होती है.

साल 2020 में 22, 06, 771 के मामले सामने आए थे. इसमें से 17, 96, 441 लोगों की मौत लंग कैंसर के कारण हुई थी.

वहीं 67 हजार मामले भारत में सामने आए थे.

लंग कैंसर जिसमें पुरुषों की संख्या 48 हजार थी वहीं महिलाओं की संख्या 19 हजार थी.

लंग कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण होते हैं, जिनमें सीने में जलन, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, वजन घटना और थकान शामिल हैं.

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय तक महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Amazon Great Freedom Festival Sale, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% की छूट…