राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। रक्षाबंधन त्योहार में भले ही अभी समय हो, लेकिन प्रदेश की लाडली बहनें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कलाई पर राखी बांधने जा रही हैं। इसकी शुरुआत आज से हो रही है। राखी के त्योहार से पहले सीएम 11 जिलों में लाडली बहनों के बीच पहुंचेंगे। CM बहनों से राखी बंधवाएंगे, साथ ही उनसे वन टू वन चर्चा भी करेंगे।
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रक्षाबंधन के पूर्व लाडली बहनों का आभार उपहार कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम रक्षाबंधन के साथ सावन उत्सव की थीम पर आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को आज मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा: CM मोहन बोले- चुनाव के समय जो-जो घोषणाएं की थी उसे हम पूरा करेंगे
1 से 17 अगस्त तक मुख्यमंत्री बारी-बारी से 11 जिलों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, तो अन्य जिलों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में लाडली बहनों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी होगा।
इन जिलों में लाडली बहनों से मिलेंगे CM
प्रदेश के सतना, दमोह के जबेरा, नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल के भैंसदेही, श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंडोरी में कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इन 11 जिलों में लाडली बहनों से मुलाकात कर राखी बंधवाएंगे और उनसे वन टू वन चर्चा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
इसे लेकर सीएम मोहन ने कहा कि ‘रक्षाबंधन भाई-बहन का एक अद्भुत त्यौहार है। ऐसे में हर लाडली बहना को हर रक्षाबंधन पर 250 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह गैस कनेक्शन के लिए भी 450 रुपये दिए जाएंगे। सरकार सभी त्यौहार समाज के साथ मनाना चाहती है। महिला सशक्तिकरण के लिए यह एक बड़ी योजना है।’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक